उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - हल्द्वानी स्मैक तस्करी मामला

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है.

Haldwani latest news
Haldwani latest news

By

Published : Nov 6, 2021, 6:21 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध नशे की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस को समय-समय पर कामयाबी जरूर मिलती है. वहीं ताजा मामला नैनीलाल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आया है. यहां मुखानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस को आरोपी के पास से 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम करन सागर है, जो लामाचौड़ के नाथूपुर पाडली का रहने वाला है.

पढ़ें-किच्छा में UP के रिटायर्ड PCS अफसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बंद घर में मिला शव

थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. पुलिस ने मुताबिक लामाचौड़ में मोमबत्ती फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति खड़ा था, जो संदिग्ध लग रहा था.

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 117 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो स्मैक उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाता है और यहां पर तस्करी करने का काम करता है. आरोपी मोमबत्ती फैक्ट्री के पास किसी को स्मैक सप्लाई करने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details