उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 34 करोड़ की लागत से बनने वाले एसटीपी का शिलान्यास - Sewerage treatment plant

हल्द्वानी में लोगों की सबसे बड़ी सीवरेज की समस्या का समाधान अब जल्द हो जाएगा. ₹34 करोड़ की लागत से 28 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास सांसद अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मेयर जोगेंद्र रौतेला द्वारा किया गया.

etv bharat
34 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

By

Published : Oct 6, 2020, 5:23 PM IST

हल्द्वानी:क्षेत्र में ₹34 करोड़ की लागत से 28 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं मेयर जोगेंद्र रौतेला ने शिलान्यास किया. यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इंदिरा नगर के सामने बनाया जा रहा है.

नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि पूरे शहर के सीवरेज सिस्टम को एसटीपी प्लांट से जोड़ा जाएगा और अब तक जो गंदगी गोला नदी सहित अन्य नहरों में बह रही थी. उन सब से निजात मिलेगी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वजह से ही अब तक साफ-सफाई की रैंकिंग में हल्द्वानी नगर निगम काफी पीछे रहता था. जिससे उसके स्तर में भी सुधार आएगा और एक बेहतर व्यवस्था लोगों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें :फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और सांसद अजय भट्ट ने भी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए हल्द्वानी शहर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगना एक बड़ी समस्या का निदान होना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details