रामनगर:कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रामनगर का पर्यटन कारोबार पूरी तरह बंद है. जिसमें होटल, रिजॉर्ट भी शामिल है. वहीं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपने विभिन्न दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों का वेतन न काटने और नौकरी से न निकालने के निर्देश दिए गए हैं.
लेकिन, रामनगर में यह दिशा निर्देश हवा-हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में रामनगर के एक रिजॉर्ट ने अपने 51 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
इस बावत कर्मचारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रावत के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त आपदा की स्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधक कानून लागू है. इसके बावजूद उनको निकाला जा रहा है.