उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: पुलिस हिरासत से भागे कैदी का शव पेड़ से लटका मिला - Prisoner's hanging from tree

नैनीताल के ज्योलि गांव में पुलिस हिरासत से भागे कैदी का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक भावेश पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप था.

nainital
कैदी का शव पेड़ से लटका मिला

By

Published : Jul 13, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 7:56 PM IST

नैनीताल: 7 जुलाई को नैनीताल के 2 गांव क्षेत्र में पुलिस हिरासत से भागे कैदी का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि कैदी ने हथकड़ी की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

कैदी का शव पेड़ से लटका मिला

बताया जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चे पास की नदी में नहाने जा रहे थे, तभी बच्चों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा. जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. जिसकी पहचान कैदी भावेश के रूप में की गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़े:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि पुलिस आरोपी भावेश को नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा से गिरफ्तार कर जसपुर लाई थी. जिसे नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया गया. वहीं पेशी के बाद आरोपी को हल्द्वानी जेल ले जाया जा रहा था, तभी आरोपी भावेश ने नैनीताल के 2 गांव के पास चलती कार से गहरी खाई में छलांग लगा दी और फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आज आरोपी का शव जंगल से बरामद किया गया.

तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर के जसपुर थाने में नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले पर आईपीसी की धारा 363, 366 व 16/17 पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details