उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार में मिला चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा, आयकर विभाग जांच में जुटा - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक कार में चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला है.

Haldwani news
चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा.

By

Published : Feb 2, 2021, 5:43 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी इलाके में पुलिस ने एक कार से चांदी के सिक्कों से भरा हुआ घड़ा बरामद किया है. घड़े को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है.

मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी के मुताबिक सोमवार देर रात को वे मोती नगर बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने एक कार को रोका. कार में पुराने चांदी के सिक्कों से भरा हुआ घड़ा मिला. घड़े में 1,244 चांदी के सिक्के थे.

पढ़ें-वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर फरार

पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने कार चालक से सिक्कों के बारे में पूछा तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने घड़े को कब्जे में ले लिया और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी. कार चालक का नाम भीम सिंह है, जो काठगोदाम का रहने वाला है. आयकर विभाग के अधिकारी कार चालक से पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details