हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती पत्नी को घर से खाना देने पहुंचे पति को एसटीएच परिसर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने रौंद दिया. घायल को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो चुकी थी. एंबुलेंस चालक को हिरासत में लिया गया है.
रुद्रपुर के जगतपुर निवासी उत्तम सरकार (50) की पत्नी रेनू सरकार कोरोना पॉजिटिव हैं. उनका पिछले 6 दिनों से सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है. देर रात पति रुद्रपुर से अपने दामाद के साथ खाना और दूध देकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल गेट के पास उत्तम सरकार किसी परिचित से उधारी का पैसा ले रहे थे. तभी काशीपुर से गर्भवती महिला को ला रही निजी एंबुलेंस ने अस्पताल के गेट पर उन्हें रौंद दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हल्द्वानी: कोरोना पीड़ित पत्नी को खाना देने आए पति को एंबुलेंस ने रौंदा, मौत - Sushila Tiwari Hospital administration
सुशीला तिवारी अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती पत्नी को घर से खाना देने पहुंचे पति को एसटीएच परिसर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने रौंद दिया. इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
सुशीला तिवारी अस्पताल
पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए सेल्फ क्वारंटाइन
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में चालक सवार नहीं था. चालक अस्पताल गेट पर एंट्री करा रहा था. इस दौरान निजी अस्पताल का कर्मचारी एंबुलेंस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था तभी हादसा हो गया. एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उत्तम सरकार को घसीटते हुए पेड़ से जा टकराई.