उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी झील में शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभीतक मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है.

नैनीताल
नैनीताल

By

Published : Apr 3, 2020, 1:58 PM IST

नैनीताल: नैनी झील में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त हरिनगर निवासी हरीश के रूप में हुई है.

नैनी झील में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने ही उन्हें नैनी झील में शव पड़े होने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव की मदद से शव को झील से बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त हरिनगर निवासी हरीश के रूप में हुई है.

पढ़ें-जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा

पुलिस ने बताया कि हरीश 25 मार्च को घर से लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल थाने में हरीश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अभी तक मौत के कारणों को पता नहीं लग पाया है. शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details