उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस अभी फरार आरोपी की तलाश के साथ इस नशे के अवैध कारोबार के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 13, 2020, 10:08 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान भी चलाती रहती है. ताजा मामला हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव इलाका का है, जहां पुलिस ने एक किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम जीशान उर्फ सानू है, जो लोहाघाट से चरस लेकर आया था. इस चरस को वह हल्द्वानी में किसी को देने वाला था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस दौरान आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

पढ़ें-खंभे पर चढ़ा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी ने बताया कि स्मैक तस्करी की सूचना पर नवाबी रोड स्थित खंडेलवाल कॉम्पलेक्स के पास कारों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही थी. तभी एक व्यक्ति के बैग से एक किलो चरस बरामद हुई. आरोपी के फरार साथी हर्ष चंद्र की तलाश की जा रही है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details