रामनगरः घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने और गलत हरकत के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा अतिरिक्त जोड़ी गई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीरुमदारा क्षेत्र में किशोरी के घर में घुसकर एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी.
आरोप है कि मना करने पर वह किशोरी के साथ गंदी हरकत करने लगा. पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति उसकी बेटी को आए दिन तंग किया करता है. देर रात भी उसने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की. पुलिस ने मामले में देर शाम आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.