हल्द्वानी: मुंबई में एक डॉक्टर के घर से नकदी और सोने के बिस्कुट चोरी के मामले में मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम नैनीताल पहुंची. मुबंई से आई टीम ने जनपद के कोटाबाग के भटलानी गांव की नेपाली मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इस महिला को अपने साथ मुंबई ले गई. मुंबई पुलिस को महिला के घर से तलाशी के दौरान एक सोने के बिस्कुट भी मिला है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, छापेमारी से पहले महिला का पति नेपाल भाग गया है.
पढ़ें-राजस्थान की घटना लेकर देवभूमि में आक्रोश, ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला
कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ गोस्वामी ने बताया कि नवी मुंबई के खांडेश्वर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर से नकदी एवं सोने के बिस्कुट चोरी हुए थे. इस मामले में सर्विलांस के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने महिला के घर छापेमारी की. जहां महिला तलाशी के दौरान एक सोने का बिस्कुट बरामद हुआ है. महिला के पति का नाम रमेश सिंह बताया जा रहा है. ये नेपाली व्यक्ति परिवार के साथ मुंबई में रहता था. जहां उसने डॉक्टर के घर चोरी की इस घटना का अंजाम दिया है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप
पूछताछ में रमेश की पत्नी रेखा ने मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि उसका पति रमेश नेपाल भाग गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस रेखा को अपने साथ ले गई है. डॉक्टर के घर कितनी नकदी और सोने के बिस्कुट चोरी हुए, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का परिवार यहां किराए पर रहता है.