रामनगर: सीतावनी मार्ग में भंडार पानी के समीप जंगल में एक शव मिला. शव की शिनाख्त पनियाली हल्द्वानी निवासी नवल बिष्ट (37 साल) पुत्र नैन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जो 9 फरवरी से हल्द्वानी से लापता था.
हल्द्वानी से लापता हुए एक व्यक्ति का शव रामनगर क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी अनुसार पनियाली थाना मुखानी हल्द्वानी निवासी नवल किशोर सिंह बिष्ट ठेकेदारी का काम करता था. 9 फरवरी को वह अपनी कार (संख्या यूके 04 आर 25 45) के साथ बिना बताए लापता हो गया. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 9 फरवरी को मुखानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.