उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः स्कूल में नाबालिग को अकेले ही कर दिया क्वारंटाइन, बाहर से बंद किया ताला - हल्द्वानी प्रशासन

हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र में नाबालिग को क्वारंटाइन सेंटर में अकेले ही क्वारंटाइन कर दिया गया. इस दौरान स्कूल के बाहर से ताला लगाकर नाबालिग को बंद कर दिया गया. वहीं, उसके खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी.

haldwani administration
नाबालिग को क्वारंटाइन कर स्कूल के बाहर लगाया गया ताला.

By

Published : May 18, 2020, 4:11 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST

हल्द्वानी: हल्दुचौड़ क्षेत्र में गंगापुर गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में प्रवासियों के लिये बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में 12 वर्षीय नाबालिग को रखा गया है. जहां पर उसके लिये खाने की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. साथ ही स्कूल गेट के बाहर ताला लगाकर नाबालिग को उसके हाल पर छोड़ दिया गया.

नाबालिग को क्वारंटाइन कर स्कूल के बाहर लगाया गया ताला.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम प्रधान के जरिये रामपुर के 12 वर्षीय नाबालिग को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान नाबालिग की देखभाल के लिये एक भी शख्स मौजूद नहीं रहा. ग्राम प्रधान की तरफ से नाबालिग बच्चे को लिये खाने की व्यवस्था भी नहीं की गयी. साथ ही स्कूल के बाहर ताला लगाकर उसे अंदर ही बंद कर दिया है.

पढ़ें:हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग

स्कूल में ईटीवी भारत की टीम के पहुंचने के बाद आनन-फानन में स्कूल प्रशासन और ग्राम प्रधान ने स्कूल गेट का ताला खोला. जिसके बाद ग्राम प्रधान अपनी सफाई देते नजर आए. वहीं, नाबालिग के पिता बीती रात बच्चे के लिये खुद खाना लेकर आये. जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चे को अकेला देखकर उसके साथ क्वारंटाइन सेंटर में ही रात बितायी.

कोरोना नोडल अधिकारी और बीडीओ निर्मला जोशी ने कहा कि अगर नाबालिग को क्वारंटाइन सेंटर में अकेला छोड़ा गया है तो इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि नाबालिग के साथ परिवार के किसी सदस्य का भी क्वारंटाइन सेंटर में होना आवश्यक है.

Last Updated : May 18, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details