उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मामूली विवाद में दुकानदार पर झोकी फायरिंग, गिरफ्तार - नैनीतातल क्राइम न्यूज

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने मामूली विवाद का चलते दुकानदार पर फायरिंग कर दी. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Haldwani Hindi News
Haldwani Hindi News

By

Published : Mar 9, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:50 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा इलाके में कार सवार व्यक्ति ने मामूली विवाद पर एक दुकानदार के ऊपर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि दुकानदार की जान बच गई, जिसके बाद आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर की लाइसेंस की लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है.

मामला शनिवार देर रात का है जब राजपुरा के रहने वाला हिरदेश शर्मा हिमांशु जयसवाल की दुकान पर पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, जिस पर हिरदेश शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर हवा में दो फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुन आसपास कि लोग पहुंचे. तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था. दुकानदार हिमांशु जयसवाल ने हिरदेश शर्मा के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

पढ़ें- होल्यारों ने भगवान शिव को चढ़ाया गुलाल, गायन से दिया सामूहिक समरसता का संदेश

हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसको जेल भेजा जा चुका है, जबकि उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details