हल्द्वानी:नैनीताल केहल्द्वानी स्थित भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस शख्स ने इन दोनों से अपनी जान को खतरा बताया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि दिलीप नाम का युवक जवाहर नगर भोटिया पड़ाव में रहता है. उसने अपनी पत्नी और उसके दोस्त कुंदन सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी और जान का खतरा बताते हुए तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. युवक का आरोप है कि पत्नी के कहने पर उसके दोस्त दिलीप सिंह ने उसके साथ मारपीट भी की.