उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत - ramnagar latest news

रामनगर में सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था और रास्ते में उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई.

ramnagar road accident
रामनगर सड़क हादसा

By

Published : Oct 5, 2020, 10:36 PM IST

रामनगर:काशीपुर से रामनगर आ रहे एक बाइक सवार युवक की रामनगर के हल्दुआ के पास पेड़ से बाइक टकराने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पहचान जाकिर अली (35) पुत्र अफसर अली निवासी रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार जाकिर अली सोमवार शाम को बाइक पर सवार होकर काशीपुर से अपने घर उदयपुरी चोपड़ा आ रहा था. जाकिर की बाइक हल्दुआ नत्थन पीर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. राहगीरों की मदद से युवक को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जाकिर रामनगर में मजदूरी का कार्य करता था.

पढ़ें-पिथौरागढ़: शवदाह के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग गंभीर घायल

मृतक के चाचा अनवर अली ने बताया कि जाकिर की बाइक हल्दुआ के पास पेड़ से टकरा गई थी. सूचना मिलते ही हम उसे अस्पताल लाए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे एसआई अनिल आर्य ने बताया कि अस्पताल से हमें सूचना मिली थी कि एक मृत व्यक्ति यहां पर लाया गया है. जांच में पता लगा कि इसकी मौत पेड़ से टकराकर हो गई थी. सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल शव को मोर्चरी में रख दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details