हल्द्वानी: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने हल्द्वानी कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ भूमि का गलत अभिलेख लगाकर 20 लाख का लोन लेने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अरुण मिश्रा ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि रामपुर रोड निवासी सुनील कुमार अग्रवाल ने अपनी भूमि के कागजात लगाकर बैंक से 20 लाख रुपए का लोन लिया. बैंक प्रबंधक के अनुसार, लोन की किश्त जमा नहीं हुई तो रिकवरी कर्मियों ने बंधक रखी गई जमीनी संपत्ति की जांच की. लेकिन पता लगा कि भूमि रास्ते की भूमि है. इस पर बैंक प्रबंधक ने सुशील कुमार अग्रवाल, घनश्याम और जगदीश के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. प्रबंधक ने बताया कि 20 लाख की रकम ब्याज सहित 27 लाख रुपए पहुंच चुकी है.