उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः बरसाती नाले में मिला अधेड़ का शव, एक दिसंबर से था लापता - बरसाती नाले में अधेड़ का शव

रामनगर के हाथीडंगर गांव में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है शख्स दो दिन पहले घर से लापता हो गया था. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है.

dead-body
dead-body

By

Published : Dec 7, 2020, 7:36 PM IST

रामनगरः बरसाती नाले में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शख्स एक दिसंबर से घर से लापता था. मामले में कोतवाल अबुल कलाम का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार ,रविवार की देर रात ग्राम हाथीडंगर मनोरथपुर बासीटीला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में ग्रामीणों को एक अधेड़ का शव मिला. सूचना पर पहुंची रानगर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान जेड़ा रोड लखनपुर निवासी प्रेम राम (60) के रुप में हुई है. बीते तीन दिसंबर को प्रेम राम की पत्नी सरुली ने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया था कि एक दिसंबर को वह बिना बताए घर से निकल गया था. तब से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया.

पढ़ेंः हनीमून की थी तैयारी, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

मामले में कोतवाल अबुल कलाम का कहना है कि शव की शिनाख्त हो गई है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details