उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटरानी जंगल में शव मिलने से हड़कंप, रामनगर पुलिस जांच में जुटी - Ramnagar police engaged in investigation

रामनगर में पटरानी जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली. जिसकी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौके से पुलिस को एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Ramnagar Kotwali
पटरानी जंगल में शव मिलने से हड़कंप

By

Published : Jul 15, 2022, 8:39 PM IST

रामनगर: मालधनचौड़ के समीप पटरानी के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं, मौके से पुलिस को एक बाइक भी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मालधनचौड़ के समीप पटरानी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना राहगीरों ने चौकी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं, मौके से एक बाइक भी बरामद हुई. जिसके आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मी ने गुटका नहीं देने पर होटल संचालक का फोड़ा सिर, मदद की गुहार लगा रहा पीड़ित

वहीं, काफी छानबीन के बाद पता लगा कि युवक अफजलगढ़ का रहने वाला है. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नरेश निवासी अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details