हल्द्वानी:देशभर में प्याज आम आदमी को रुलाने पर आतुर है. प्याज के लिए जनता में मारामारी मची है. प्याज के लिए लोग कितना परेशान हैं, इसका एक ताजा उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला. यहां कांग्रेस सेवादल के प्याज स्टॉल लगाने के दौरान एक व्यक्ति को प्याज नहीं मिला. इससे उस शख्स ने गुस्से में कांग्रेस सेवादल के एक कार्यकर्ता की अंगुली अपने दांत से काट दी.
प्याज की लगातार बढ़ती कीमत लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. लेकिन, हल्द्वानी में एक बड़ा मामला सामने आ गया. दरअसल, हुआ यूं कि कांग्रेस सेवा दल ने हल्द्वानी के तिकोनिया में कम कीमतों पर प्याज का स्टॉल लगाया था. लेकिन, जब एक शख्स प्याज खरीदने स्टॉल पर गया तो उसे प्याज नहीं मिला.