हल्द्वानी:ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक शख्स ने परिवारिक कलह के चलते फांसी के फंसे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. स्वजन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जीतपुर नेगी निवासी लाला राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है. लाला राम के दो बेटी और एक बेटा है. पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.