हल्द्वानी: विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक बार फिर एक लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. शनिवार को एलटी लाइन के मरम्मत कार्य कर रहा ठेका कर्मी हाईटेंशन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से वह खंभे से नीच गिर गया, जिसके बाद उसे बृज लाल हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, 25 सितबंर को भी एक साइकिल सवार के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से उसकी मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि कमलुवागांजा निवासी अरविंद कुमार ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अधीन लाइन मरम्मत का काम करता है. अंबेडकर पार्क के पास वह एलटी लाइन में काम कर रहा था. ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने कठघरिया बिजली घर से एचटी लाइन में शट डाउन किया और अरविंद एलटी लाइन की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ गया. तभी अचानक तार में करंट पास होने की वजह से लाइनमैन खंभे से नीचे जा गिरा, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. घायल अरविंद का निजी अस्पताल इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत में सुधार है.