हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के लालकुआं-बरेली हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई. मादा गुलदार की उम्र 4 साल के आसपास बताई जा रही है. प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि लालकुआं-बरेली मार्ग पर एक गुलदार का शव पड़ा हुआ है.
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भेजा. वन विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से गुलदार की टक्कर लगने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.