रामनगर:नैनीताल जनपद में रामनगर के क्यारी खाम में चल रहे तितली त्यार में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह तितली त्यार तितलियों के संरक्षण के साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मनाया जा रहा है. 15 सितंबर तक चलने वाले तितली त्यार का आगाज 1 सितंबर को हुआ था.
बता दें, कॉर्बेट लैंडस्केप में तितलियों की सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं. इन तितलियों को यहां के स्टेक होल्डर्स अब व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं. कोशिश है कि पर्यटक यहां तितलियों को देखने आएं और तितलियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी जुटा सकें.
तितली त्यार में हिस्सा होने पहुंचे गाजियाबाद के देवाशीष कहते हैं कि उनको यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि तितली त्यार से उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिला है. देवाशीष कहते हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार को भी कराने चाहिए, ताकि टूरिस्ट की रुचि उत्तराखंड में लगातार बनी रहे. बटरफ्लाई पर रिसर्च करने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहां आ सकते हैं.