नैनीताल: तमन्ना अगर कुछ कर गुजरने की हो, तो वह पूरी जरूर होती है. कुछ इसी कहावत को चरितार्थ करने में लगीं हैं नैनीताल की एक ग्रहणी आशा शर्मा. आशा बीते 5 महीनों से अपने घर में रहकर कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए पेंटिंग बना रही हैं.
आशा ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी पेंटिंग को कोरोना संक्रमण का खतरा कम होते ही वो दिल्ली में प्रदर्शनी लगाकर बेचेंगी. इन पेंटिंग को बेचने से जो आय प्राप्त होगी, उससे वह कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगी. आशा ने बताया कि उन्होंने पेंटिंग बनाने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने पेंटिंग बनाने की कोशिश की. उसका रिजल्ट अच्छा आया. जिसके बाद उन्होंने अपने हुनर को एक मकसद दे दिया.