उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के नाम पर दुष्कर्म मामले में प्रेमिका पहुंची कोतवाली, प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर - नैनीताल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नैनीताल में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

nainital crime news
दुष्कर्म मामले में प्रेमिका पहुंची कोतवाली

By

Published : Jan 18, 2022, 6:47 PM IST

नैनीताल: तल्लीताल क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में दी. तहरीर में युवती ने प्रेमी के ऊपर शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि तल्लीताल निवासी एक युवती और एक युवक का 7 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब युवती ने युवक से शादी करने की बात की तो वह मुकर गया. जिसके बाद युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें:जेल से छूटते ही फिर 'काम' पर लगा चोर, 8 दुकानों पर किया हाथ साफ

वहीं, एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया युवती कि शिकायत पर तल्लीताल निवासी राजेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 373 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details