उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की जलकर मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी वजह

नैनीताल के झड़ गांव मल्ला में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल कर मौत हो गई. राजस्व अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 16, 2019, 2:11 AM IST

नैनीताल:जिले के दूरस्त झड़ गांव मल्ला में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार घास के ढेर में आग लग जाने से छात्रा उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं राजस्व अधिकारियों ने नाबालिग के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


विकास खंड ओखलकांडा के झड़ गांव मल्ला निवासी 16 वर्षीय छात्रा भावना त्रिपाठी की आग से झुलस कर मौत हो गई. नाबालिग का शव उसके घर के पास बने घास के ढेर से बरामद हुआ. नाबालिग के जलने की सूचना मिलने पर पट्टी पटवारी शिव सिंह चौहान और राजस्व अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें:बसंत पंचमी के मौके पर बसपा नेता ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

मृतका की मां मुन्नी देवी ने राजस्व पुलिस को बताया कि घटना के समय वो दुकान मे समान लेने गई थी और नाबालिग घर की रसोई में अकेली थी. इसी दौरान घर के बगल में बने घास के ढेर मे आग लग गई, जिससे नाबालिग उसकी चपेट में आ गई.

नाबालिग की चीख पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक लड़की दम तोड़ चुकी थी. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन घास के ढेर से छात्रा की मौत हो जाने वाली बात किसी के गले से नहीं उतर रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही छात्रा की मौत के कारण का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details