रामनगर: कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी पर बाघ ने किया हमला. बाघ के हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज सुबह गश्त के दौरान बाघ ने एक वन कर्मी पर हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया. गौरतलब है कि बिजरानी रेंज में वन कर्मी नियमित रूप से गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान फुलताल बीट कक्ष संख्या आठ में पहले से घात लगाकर बैठे बाघ ने जंगल में गश्त कर रहे वन कर्मी की टीम पर हमला कर दिया.
कॉर्बेट में गश्त के दौरान वनकर्मी पर बाघ का हमला. ये भी पढ़े:कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
बाघ ने वनकर्मी गोपाल सिंह अधिकारी पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया. साथ में गश्त कर रहे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर अपने घायल साथी को बमुश्किल बाघ के चुंगल से बचाया. हमले में घायल वन कर्मी स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में तैनात हैं.
आपको बता दें गश्त के दौरान सात वन कर्मी की टीम मौजूद थी. वहीं, वन कर्मी ने बताया कि बाघ अबतक 5 लोगों पर हमला कर चुका है. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, घायल वन कर्मी का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. वनकर्मी के सिर पर 58 टांके आए हैं.