कालाढूंगी: कालाढूंगी स्थित विकासखंड कोटाबाग में 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद देवभूमि व्यापार मंडल की ओर से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया. वहीं, एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में खौफ बढ़ गया है.
दरअसल, कालाढूंगी के कोटाबाग में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से नौ कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के हैं. देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने पूरे बाजार क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया है. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा. वहीं, पदाधिकारियों की ओर से बाजारों और क्षेत्र से लगते गांवों में अनाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण क्षेत्र में न फैले इसके लिए सभी क्षेत्रवासी अगले 3 दिन तक बाजार ना जाएं.