उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: एक ही परिवार के नौ लोग पॉजिटिव, 14 नए मामले आए सामने - Kaladhungi Devbhoomi Trade Board

कोटाबाग में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के हैं. वहीं देवभूमि व्यापार मंडल ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

kaladhungi corona virus
कालाढूंगी में बढ़ा कोरोना संक्रमण

By

Published : Aug 9, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 3:12 PM IST

कालाढूंगी: कालाढूंगी स्थित विकासखंड कोटाबाग में 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद देवभूमि व्यापार मंडल की ओर से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया. वहीं, एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में खौफ बढ़ गया है.

एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 14 मिले कोरोना संक्रमित.

दरअसल, कालाढूंगी के कोटाबाग में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से नौ कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के हैं. देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने पूरे बाजार क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया है. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा. वहीं, पदाधिकारियों की ओर से बाजारों और क्षेत्र से लगते गांवों में अनाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण क्षेत्र में न फैले इसके लिए सभी क्षेत्रवासी अगले 3 दिन तक बाजार ना जाएं.

ये भी पढ़ें: मसूरी: इनोवा से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद बधानी ने बताया कि कोरोनाकाल में सभी व्यापारी संगठित होकर कार्य कर रहे हैं. इस समय सभी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की, जिससे कोरोना न फैल सके.

Last Updated : Aug 9, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details