उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वफादारीः साथी को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया कुत्ता, मौत के मुंह से खींच लाया - गुलदार का कुत्ते पर हमला रामनगर

रामनगर के धनपुर घासी के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज कैद हुआ है. जिसमें गुलदार घर की दीवार पार कर पालतू कुत्ते को ले जाता नजर आ रहा है, लेकिन दूसरा कुत्ता गुलदार के मुंह से अपने साथी कुत्ते को छुड़ा लेता है और गुलदार वहां से भाग जाता है.

dog
गुलदार

By

Published : Apr 29, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:02 PM IST

रामनगर:कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें गुलदार एक पालतू कुत्ते को ले जाते नजर आ रहा है.

फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि पास में ही मौजूद दूसरा कुत्ता अपने साथी को छुड़ाने के लिए किस तरह से गुलदार का सामना करता है और साथी कुत्ते को छुड़ा लेता है.

पढ़ें:लॉकडाउन तोड़ कोरोना को 'दावत' दे रहे कोटद्वार के लोग, ऐसे कैसे जीतेंगे 'जंग'?

कोरोना वायरस से सभी लोग अपने घरों में कैद है. वहीं जगली जानवर बेखौफ घुम रहे हैं. रामनगर में वन्यजीव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे ग्रमीण इलाकों में गुलदार के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं.

साथी को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया कुत्ता.

ऐसा ही एक वीडियो रामनगर के धनपुर घासी के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो में गुलदार घर की दीवार पार कर पालतू कुत्ते को ले जाता नजर आ रहा है, लेकिन दूसरा कुत्ता किस तरह से अपने साथी की आजादी के लिए गुलदार से भिड़ता है और गुलदार को भागने पर मजबूर कर देता है, फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details