नैनीताल:बगैर अनुमति के दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों के खिलाफ नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज कर दिया है. लेकिन पुलिस के लिए पर्यटकों के साथ आया जर्मन शेफर्ड डॉग चुनौती बना हुआ है. क्योंकि पुलिस ने सभी 3 पर्यटकों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब पुलिस असमंजस की स्थिति में है कि आखिर इस कुत्ते का क्या किया जाए.
नैनीताल पुलिस के लिए एक कुत्ता बना चुनौती पढ़ें-सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट
दरअसल, कुछ पर्यटक बगैर पास के दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे थे, जो उन्हें महंगा पड़ गया. नैनीताल पहुंचे 3 पर्यटकों के खिलाफ तल्लीताल पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है. आपको बता दें कि रूटीन चेकिंग के दौरान नैनीताल पुलिस ने दिल्ली नंबर के वाहन को रोका और पर्यटकों से पास मांगा. जिसके बाद पर्यटकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी. विवाद को बढ़ता देख नैनीताल के सीओ सिटी विजय थापा के निर्देश पर पर्यटकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269,270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया कर लिया गया. साथ ही पुलिस के द्वारा पर्यटकों के वाहन को सीज कर दिया गया.
वहीं पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बगैर पास के दिल्ली व विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक उत्तराखंड की सीमाओं को पार करते हुए नैनीताल कैसे पहुंचे. वहीं जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने नैनीताल के सीओ सिटी विजय थापा से पूछा तो उनका कहना है कि पुलिस सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. हो सकता है कि कुछ लोग चोरी छिपे किसी दूसरे रास्तों से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हों.