रामनगरः वन्य जीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने सांपों की विभिन्न प्रजातियों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. जिसका आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने विमोचन किया.
इस मौके पर वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने कहा कि यह फिल्म सांपों के ऊपर जागरूकता फैलाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि सांपों को या तो हम महत्व नहीं देते या फिर हम उनसे बहुत डरते हैं. इस वजह से अज्ञानतावस कई बार दोनों का नुकसान होता है. चाहे वह इंसान हो या सांप. सांप हमारे इकोलॉजी का महत्वपूर्ण अंग है और उनका संरक्षण भी किया जाना चाहिए. इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से यही प्रयास किया गया है दोनों भ्रम दूर हो और सांप भी बचे रहें.