उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रही सीधी टक्कर

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. सल्ट उपचुनाव का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर जारी है. इस मतदान में भाजपा-कांग्रेस समेत सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है.

Sult by-election
Sult by-election

By

Published : Apr 17, 2021, 1:51 PM IST

रामनगर:सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. सल्ट उपचुनाव का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो आ था. इस मतदान में भाजपा-कांग्रेस समेत सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है. बता दें कि, सुबह 11:00 बजे तक 21.47 % मतदान हुआ है.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला.
सल्ट में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. मुकाबला यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच में माना जा रहा है. बता दें कि 151 बूथों पर 49,193 पुरुष और 47,048 महिलाओं समेत कुल 96,241 मतदाता हैं जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान शुरू होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपने पूरे परिवार के साथ बूथ में मतदान किया है.

पढ़ें:सल्ट उपचुनावः मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह, 7 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में होगा कैद

भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने डूंगरी बूथ में मतदान किया तो कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. दोनों प्रत्याशी अपने मत का इस्तेमाल कर काफी उत्साहित नजर आए. बता दें कि, कोरोना से बचाव के लिए भी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजिंग व मास्क के साथ ही वोट डालने से मतदाताओं को ग्लव्ज भी दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details