रामनगर:सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. सल्ट उपचुनाव का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो आ था. इस मतदान में भाजपा-कांग्रेस समेत सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है. बता दें कि, सुबह 11:00 बजे तक 21.47 % मतदान हुआ है.
सल्ट उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रही सीधी टक्कर
सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. सल्ट उपचुनाव का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर जारी है. इस मतदान में भाजपा-कांग्रेस समेत सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है.
Sult by-election
पढ़ें:सल्ट उपचुनावः मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह, 7 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में होगा कैद
भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने डूंगरी बूथ में मतदान किया तो कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. दोनों प्रत्याशी अपने मत का इस्तेमाल कर काफी उत्साहित नजर आए. बता दें कि, कोरोना से बचाव के लिए भी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजिंग व मास्क के साथ ही वोट डालने से मतदाताओं को ग्लव्ज भी दिए जा रहे हैं.