हल्द्वानी: कठघरिया स्थित एक होटल में भीमताल निवासी पंकज चंद्र शर्मा (26 वर्षीय) ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक कर्ज से परेशान था. सोमवार सुबह पंकज शर्मा भीमताल से हल्द्वानी स्थित एक होटल में पहुंचा, जहां देर रात उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
सुबह जब युवक काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल कर्मचारी ने दरवाजा खोलने के लिए घंटी बजाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद होटल कर्मियों को शक हुआ. होटल कर्मचारियों ने उसकी सूचना मुखानी पुलिस को दी.