रामनगर:प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत आज सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक बाजार खुल सकते हैं. इसमें फल, दूध-दही, घी समेत घरेलू उपयोग की चीजें लेने वालों को छूट दी गई है. लोग 7:00 से 10:00 बजे तक ही दुकानें खोल सकते हैं.
रामनगर के लखनपुर चौक में सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखने को मिली. कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाते हुए नजर आए. जबकि कई लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी दिखे. कुछ सब्जी बेचने वाले रेड़ी वाले मास्क केवल फॉर्मेलिटी के लिए पहने हुए नजर आए. बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ने से प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू का समय 18 मई तक बढ़ा दिया है. इसमें सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक सब्जी एवं दूध डेयरी वालों को छूट दी गई है.