उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: डेढ़ साल के बच्चे की गाड़ी से दबकर मौत, घर के 'चिराग' की मौत से परिवार में मातम - Nainital child death

नैनीताल की मंगोली खमारी गांव में डेढ़ साल के बच्चे की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Nainital Latest News
नैनीताल न्यूज

By

Published : Jun 19, 2020, 10:32 PM IST

नैनीताल: जनपद के मंगोली खमरी गांव में आज उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब ग्राम प्रधान नीमा नेगी के डेढ़ साल के बच्चे की घर के आंगन में ही गाड़ी से दबकर मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब बच्चे का चाचा ईश्वर घर के आंगन में पिकअप गाड़ी बैक कर रहे थे, तभी नाबालिक बच्चा पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर के 'चिराग' की मौत से परिवार में मातम

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे का चाचा गाड़ी बैक करने से पहले उसे घर के अंदर छोड़ कर आया था. जिसके बाद वो गाड़ी बैक करने लगा. इसी दौरान बच्चा देबू अचानक घर से बाहर आया और बैक हो रही गाड़ी की चपेट में आ गया. बच्चे की मौत के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में मातम है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में कैसे खुलेंगे स्कूल, योगगुरू बाबा रामदेव से जानिए

मल्लीताल कोतवाल हरीश सिंह ने बताया कि घटना मंगोली खमरी गांव की है. ग्राम प्रधान नीमा नेगी के डेढ़ साल के बच्चे की घर के आंगन में ही गाड़ी से दबकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि जब बच्चा अस्पताल लाया था तो मृत अवस्था में था. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details