उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की मौत, 500 फीट खाई में गिरी कार

नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सेंट्रो कार 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

500 फीट खाई में गिरी कार

By

Published : Nov 20, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 12:05 PM IST

नैनीताल: भूमियाधार क्षेत्र में अनियंत्रित सेंट्रो कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला.

मृतकों की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी गणेश पांडे (26), शुभम कांडपाल (26) और गिरीश कांडपाल (25) के रूप में हुई है. गणेश व गिरीश हल्दूचौड़ जबकि शुभम कांडपाल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रहना वाला था.

500 फीट खाई में गिरी कार.

ये भी पढ़ें :प्रदूषण से जूझ रहा उत्तराखंड, फेफड़े और दिल के रोगियों के लिए मुफीद नहीं ये पांच शहर

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बीते 18 नवंबर को अल्मोड़ा के सुयालबाड़ी में शादी समारोह से वापस हल्द्वानी की तरफ लौट रहे थे, तभी उनकी कार खाई में गिर गई. घर न लौटने पर परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्राम प्रहरी को उनके इलाके में खोजबीन करने को कहा. पूछताछ में स्थानीय लोगों ने एक कार खाई में गिरने की सूचना दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खाई ज्यादा गहरी होने के कारण शवों को निकालने में भी काफी दिक्कत हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details