उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में उफनते नाले में घंटों फंसी रही बस, यात्रियों की अटकी सांसें

By

Published : Aug 19, 2020, 5:47 PM IST

रामनगर से करीब 14 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले में तेज बहाव के बीच यात्रियों से भरी बस फंस गई, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई.

Passenger bus got stuck
उफनते नाले में ड्राइवर ने उतारी बस

रामनगर: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. रामनगर में बस ड्राइवर की लापरवाही से यात्रियों की जान हलक में अटकी रही. देर रात से हो रही लगातार बारिश से रामनगर नेशनल हाईवे-309 पर पड़ने वाला नाला उफान पर आ गया. जिसकी वजह से आवागमन ठप हो गया. लेकिन बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए उफनते नाले के बीच बस को पार कराना चाहा. लेकिन, बस के नाले में फंसते ही यात्रियों की सांसें अटक गईं. ड्राइवर की लापरवाही देख बस में बैठे यात्री सकते में आ गए.

उफनते नाले में ड्राइवर ने उतारी बस.

ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: ईटीवी भारत से बोले बीजेपी MLA महेश नेगी- जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

रामनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर धनगढ़ी नाला बहता है, जो बरसात के दिनों में उफान पर रहता है. वहीं, घंटों पानी की तेज धार में फंसे होने की वजह से यात्रियों में जान हलक में अटकी रही. वहीं घंटों के बाद जब पानी का स्तर कम हुआ तो जेसीबी की मदद से बस को सुरक्षित किनारे लाया गया. रामनगर नेशनल हाईवे-309 रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल जाने का एकमात्र रास्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details