उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुग्ध डेयरी की आड़ में प्रतिबंधित मांस का कर रहा था कारोबार, गिरफ्तार - एक आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में दुग्ध डेयरी की आड़ में प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Restricted meat business
प्रतिबंधित मांस का कारोबार

By

Published : Jun 2, 2021, 9:22 AM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने गफूर बस्ती में दुग्ध डेयरी के आड़ में चल रहे प्रतिबंधित मांस के कारोबार में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 40 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस (Restricted meat) को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब दिल्ली भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: रुड़की: गोकशी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार

मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि गौ संरक्षण स्क्वाड की टीम को सूचना मिली की वनभूलपुरा के गफूर बस्ती में प्रतिबंधित मांस का कारोबार किया जा रहा है. जिसका संज्ञान लेते हुए टीम ने दुग्ध डेयरी की चेकिंग की. जहां से 40 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस ने डेयरी मालिक को गिरफ्तार कर गौ रक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने गोकशी करने वाले तीन अपराधियों पर की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

वहीं, प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गौकशी के उपकरण बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details