हल्द्वानी:बरसात के साथ अब वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं. हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित भनदेव नवाड़ के एक किसान भुवन चंद के घर में गुरुवार को विशालकाय अजगर घुस गया. घर के आंगन में विशालकाय अजगर देख परिवार वालों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिवार वालों ने वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
किसान के आंगन में निकल आया 10 फीट का अजगर, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो - अजगर का आतंक
अगर आपके आंगन में अचानक आपको विशालकाय अजगर दिख जाए तो आपकी कैसी हालत होगी. हल्द्वानी के किसान भुवन चंद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. भुवन चंद ने क्या किया पढ़िए ये खबर.
बताया जा रहा है कि विशालकाय अजगर 10 फीट के करीब था. गृह स्वामी का कहना है कि घर के आंगन में लकड़ियों के बीच अजगर घुस रहा था. उनकी नजर अजगर पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया.
ये भी पढ़िए: देहरादून में ऊर्जा विभाग की गाड़ी में तीन दिन तक छिपा रहा अजगर
गांव में अजगर घुसने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. इसके चलते अजगर जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा है. वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू करके जब जंगल में छोड़ा तो वो लपककर पेड़ पर चढ़ गया.