हल्द्वानी:उत्तराखंड विजिलेंस इस्टैब्लिशमेंट (Vigilance Establishment Uttarakhand) कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलो से 2005 से जुलाई 2021 तक रिश्वत लेने के आरोप में 84 मामले दर्ज किए है. जिसमें 99 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की है. बता दें कि, रिश्वत लेने के मामले में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हुई है.
एसपी विजिलेंस कुमाऊं मंडल राजेश भट्ट ने बताया कि पिछले सालों में रिश्वत ट्रैपिंग के मामले में विजिलेंस की टीम ने बेहतर काम करते हुए सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पर 84 मामले टैप किए है. जिसके बाद जांच और ट्रैपिंग के बाद रिश्वत लेते हुए 99 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेने के मामले में सबसे ज्यादा मामला राजस्व विभाग से सामने आए हैं. जहां 26 मामले टाइप किए गए, शिक्षा विभाग में 8 मामले, शहरी विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग में 6-6 मामले, सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग में 5-5 मामले सामने आए हैं, जबकि अन्य विभागों में काफी ट्रेपिंग किए गए हैं.