नैनीताल: 98वीं ऑल इंडिया ट्रेडर्स कप हॉकी का समापन हो गया है. समापन के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे. अजय भट्ट ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. 98वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब शाहबाद के नाम रहा. मार्कडे शाहबाद ने सीएजी दिल्ली को 4-1 से पराजित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या और जिला पंचायत अध्यक्ष बैला तोलिया ने विजेता टीम को ट्राफी दी.
इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा नैनीताल में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी कप के 100 वे वर्षों में नैनीताल में हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए आर्मी समेत देश के विभिन्न राज्यों से हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. इसके अलावा विदेशों से भी हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. जिससे नैनीताल में आयोजित होने वाली हॉकी प्रतियोगिता को विश्व मानचित्र चलाया जा सके.