उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की इस योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार, ये है प्लान

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वर्ष 2019-20 के लिए 98 यूनिटें स्थापित की जानी हैं. लोगों को ऋण के माध्यम से यूनिट स्थापित कराई जानी है. जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्राम उद्योग केंद्र और खादी बोर्ड द्वारा यह यूनिट स्थापित की जानी है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्थापित होगी 98 यूनिटें .

By

Published : Nov 18, 2019, 9:36 AM IST

हल्द्वानी:बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वर्ष 2019 -20 के लिए 98 यूनिट स्थापित की जानी है. 98 यूनिटों को चलाने वाले युवाओं को बैंक द्वार सब्सिडी दिया जाना है. बैंक से ऋण के बाद प्रशिक्षण लेकर युवा अपनी यूनिट स्थापित करेंगे.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्थापित होगी 98 यूनिटें .

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि योजना के तहत इस वर्ष 98 लोगों को ऋण के माध्यम से यूनिट स्थापित कराई जानी है. जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्राम उद्योग केंद्र और खादी बोर्ड द्वारा यह यूनिट स्थापित की जानी है. यूनिटों को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी भी रखी गई है. वर्तमान में 85 यूनिटों पर काम काम शुरू भी हो गया है.

यह भी पढ़ें-मिर्गी दिवस: भारत में 2.73 मिलियन महिलाएं बीमारी से ग्रसित

विपिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिले के पर्वतीय क्षेत्र में यूनिट स्थापित करने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा इस योजना से जोड़ा जाना है. पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं, जिससे कि वहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके और पलायन पर लगाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details