हल्द्वानी:बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वर्ष 2019 -20 के लिए 98 यूनिट स्थापित की जानी है. 98 यूनिटों को चलाने वाले युवाओं को बैंक द्वार सब्सिडी दिया जाना है. बैंक से ऋण के बाद प्रशिक्षण लेकर युवा अपनी यूनिट स्थापित करेंगे.
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि योजना के तहत इस वर्ष 98 लोगों को ऋण के माध्यम से यूनिट स्थापित कराई जानी है. जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्राम उद्योग केंद्र और खादी बोर्ड द्वारा यह यूनिट स्थापित की जानी है. यूनिटों को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी भी रखी गई है. वर्तमान में 85 यूनिटों पर काम काम शुरू भी हो गया है.