उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 24 घंटे में वनाग्नि की 116 घटनाएं, 98 हेक्टेयर जंगल जला

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 116 घटनाओं में 98 हेक्टेयर जंगल जल गया है. ये जानकारी प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने दी है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Apr 13, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:52 PM IST

रामनगरःउत्तराखंड वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए लाख दावे कर रहा है. लेकिन हकीकत ये है कि वन विभाग आग की घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. नैनीताल के रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 116 वनाग्नि की घटना सामने आई है. इस दौरान 98 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में लगातार वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो उत्तराखंड में वनाग्नि की 116 घटनाओं में 98 हेक्टेयर जंगल जल चुका है. ये जानकारी रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने मीडिया से बातचीत में दी.

24 घंटे में 116 घटनाओं में जला 98 हेक्टेयर जंगल

ये भी पढ़ेंः वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक

उन्होंने बताया कि नैनीताल और अल्मोड़ा जिले वनाग्नि की घटनाएं अति संवेदनशील हैं. इस संबंध में एनडीआरएफ से भी बात हुई. एनडीआरएफ के मुताबिक पिछले 5 दिनों में नैनीताल वन प्रभाग में 10 आग की घटनाओं पर काबू पाया गया है.

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आग की सूचना पर तुरंत रिस्पॉन्स लेते हुए कार्रवाई की जाए. अगर किसी क्षेत्र में वनाग्नि की घटना होती है तो समय रहते एनडीआरएफ की सहायता ली जाए.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details