रामनगरःउत्तराखंड वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए लाख दावे कर रहा है. लेकिन हकीकत ये है कि वन विभाग आग की घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. नैनीताल के रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 116 वनाग्नि की घटना सामने आई है. इस दौरान 98 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं.
उत्तराखंड के जंगलों में लगातार वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो उत्तराखंड में वनाग्नि की 116 घटनाओं में 98 हेक्टेयर जंगल जल चुका है. ये जानकारी रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने मीडिया से बातचीत में दी.