उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में फूटा कोरोना बम! नर्सिंग कॉलेज के 93 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव

हल्द्वानी के पाल नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

haldwani Nursing College students positive
हल्द्वानी नर्सिंग कॉलेज में छात्र कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 7, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:15 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. जहां एक निजी पाल नर्सिंग कॉलेज की 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र छात्राओं को होम आइसोलेशन किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र छात्राएं हल्द्वानी के निजी कॉलेज के हैं. फिलहाल, छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं.

हल्द्वानी में कोरोना का कहर.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री, जज रविंद्र मैठाणी निकले पॉजिटिव

हल्द्वानी में 5 माइक्रो कंटेंनमेंट जोनःवहीं, दो दिनों के भीतर हल्द्वानी में 200 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने टेस्टिंग में तेजी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से शहर में पांच माइक्रो कंटेंनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details