हल्द्वानी:लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. उसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बात अगर कुमाऊं मंडल के 6 जिलों की करें तो लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अभी तक पुलिस ने 914 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 4337 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस का प्रयास. लॉकडाउन उल्लंघन करने के सबसे ज्यादा मामला उधम सिंह नगर से सामने आए हैं. जहां 387 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2335 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. जिसमें आपदा प्रबंधन के तहत 199 मामले, धारा 188 के तहत 38 मामले जबकि पुलिस एक्ट के तहत 1598 मामले साथ ही 150 अन्य धाराओं के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं नैनीताल जनपद में 203 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 450 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत 49 मामले आईपीसी 188 के तहत 57 जबकि पुलिस एक्ट के तहत 282 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही अन्य धाराओं के तहत 97 मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर तोड़ते थे दुकानों के ताले, गिरफ्तार
वहीं बात अगर पिथौरागढ़ जिले की करें तो जनपद में 77 मामले दर्ज किए गए हैं. 591 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें आपदा प्रबंधन के तहत 74 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं पुलिस एक्ट के तहत 466 मामले दर्ज, जबकि अन्य धाराओं में 3 मामले दर्ज किए गए. वहीं चंपावत जिले की जनपद में 110 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 222 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिले में आपदा प्रबंधन के तहत 110 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पुलिस एक्ट के तहत 126 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
वहीं अल्मोड़ा जनपद में 23 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 238 लोगो की गिरफ्तारी हुई है. आपदा प्रबंधन के तहत 14 मामले दर्ज किए गए जबकि आठ अन्य मामले के साथ 204 लोगों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई. वहीं बागेश्वर जनपद में 114 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 471 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें आपदा प्रबंधन के तहत 51 मामले दर्ज किए गए हैं. 374 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है.
यह भी पढ़ें-lockdown का उल्लंघन: 7 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 62 मुकदमे दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट,पुलिस एक्ट, शांति भंग, धारा 188,144 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.