उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल के 90 हिस्ट्रीशीटर लापता, कर सकते हैं विधानसभा चुनाव की फिजा खराब - हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चुनाव की फिजा को खराब होने से रोकने के लिए कुमाऊं मंडल की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है. लेकिन कुमाऊं मंडल के 90 लापता हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं.

history sheeters missing
हिस्ट्रीशीटर लापता

By

Published : Jan 18, 2022, 2:00 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर, गैंगस्टर समेत कई धाराओं में धरपकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा पुराने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई जारी है. लेकिन कुमाऊं मंडल के लापता 90 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं.

जिलों के हिस्ट्रीशीटरःकुमाऊं मंडल में कुल 718 हिस्ट्रीशीटर हैं, लेकिन पुलिस की नजरों में सिर्फ 547 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं, जो या तो जेल में बंद हैं या फिर बेल पर हैं. वहीं, 90 हिस्ट्रीशीटर लापता हैं. सबसे अधिक हिस्ट्रीशीटर उधम सिंह नगर में हैं. यहां 427 हिस्ट्रीशीटर में 333 पुलिस की नजर में हैं, जबकि 47 लापता हैं. नैनीताल जनपद में 151 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 110 मौजूद हैं, जबकि 25 लापता हैं. पिथौरागढ़ में 53 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 47 पर पुलिस की नजरें बनी हुई हैं. जबकि 4 लापता हैं. अल्मोड़ा में 30 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 22 मौजूद हैं, 5 लापता हैं. चंपावत में 37 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 20 मौजूद हैं. 4 लापता है. बागेश्वर में 20 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 15 मौजूद हैं, जबकि 5 लापता हैं.

कुमाऊं मंडल के 90 हिस्ट्रीशीटर लापता

ये भी पढ़ेंः जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो भी वांछित तत्व हैं, पुलिस उसकी धरपकड़ के साथ-साथ उनकी निगरानी भी कर रही है. साथ ही कई बदमाशों पर जिला बदर, गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय बॉर्डर पर पुलिस चेक पोस्ट के जरिए आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही तलाशी अभियान भी चलाई जा रही है. उधम सिंह नगर में करीब 100 चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जबकि नैनीताल में 30 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जबकि, पहाड़ी जनपदों में 10-10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details