उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: एक तहसीलदार के भरोसे जनपद की 9 तहसीलें, भटक रहे लोग

उत्तराखंड का नैनीताल जिला इन दिनों अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है, जहां कभी डॉक्टरों की कमी होती है तो कभी तहसीलदारों की. ऐसा ही हाल आजकल नैनीताल में देखने को मिल रहा है, जहा एक तहसीलदार के भरोसे 9 तहसीलें चल रही हैं.

Nainital Tehsildar
Nainital Tehsildar

By

Published : Feb 6, 2021, 9:46 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड का नैनीताल जनपद इनदिनों अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. इस समय जनपद नैनीताल में 9 तहसीलों का चार्ज एकमात्र लालकुआं की तहसीलदार नितेश डागर के पास है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, इन 9 तहसीलों के लोग कितने परेशान होंगे ?

नितेश डागर के कंधों पर 9 तहसीलों का जिम्मा है. इन तहसीलों में तहसीलदार की कमी होने के चलते आय, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और खसरा खतौनी का काम नितेश डागर के कंधों पर ही है. ऐसे में सभी तहसीलों में लोगों को काम कराने के लिए कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है.

एक तहसीलदार के भरोसे जनपद की 9 तहसीलें.

पढ़ें- किसानों से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हनुमान होता तो छाती खोल कर दिखा देता

तहसीलदार नितेश डागर के पास इन तहसीलों की जिम्मेदारी

  1. नैनीताल
  2. बेतालघाट
  3. कोश्याकुटोली
  4. धारी
  5. रामनगर
  6. कालाढूंगी
  7. हल्द्वानी
  8. लालकुआं
  9. खंनश्यु (उप तहसील)

इस बारे में उत्तर भारत के पटवारी एवं कानूनगों संघ के महासचिव तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि वो लंबे समय से तहसीलदार भर्ती के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड लेखपाल संघ लगातार सरकार से तहसीलदार की नियुक्ति की मांग करता आ रहा है. साथ ही सरकार द्वारा पदोन्नति भी नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details