उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी, 3 दिनों में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद - Campaign against intoxication in Kaladhungi

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कालाढूंगी पुलिस ने 3 दिनों में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

कालाढूंगी में नशे के खिलाफ अभियान Campaign against intoxication in Kaladhungi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 24, 2019, 6:34 PM IST

कालाढूंगी:नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कालाढूंगी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 3 दिनों में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कालाढूंगी पुलिस ने झलवाझाला के पास से सितारगंज निवासी लखविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं बीती रात राजपाल सिंह को 27 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

कालाढूंगी पुलिस ने 3 दिनों में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की.

ये भी पढ़े:साल 2019 में घटित हुए प्रदेश के 13 चर्चित मामले, जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित

कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस द्वारा बीते 3 दिनों में 87 लीटर अवैध शराब कब्जे में ली गई है. जिसमें 3 अभियुक्तों का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details