कालाढूंगी:नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कालाढूंगी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 3 दिनों में 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कालाढूंगी पुलिस ने झलवाझाला के पास से सितारगंज निवासी लखविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं बीती रात राजपाल सिंह को 27 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.