उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बारिश के कारण किसानों के 80% फसल बर्बाद, माननीयों से लगाई मदद की गुहार - CM Pushkar Singh Dhami

पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भीमताल विधानसभा क्षेत्र में फल पट्टी और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और आपदा मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र का सर्वे करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

crop
crop

By

Published : Aug 4, 2021, 9:28 AM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है.बीते दिनों नैनीताल जनपद में भारी बारिश के कारण भीमताल विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के चलते फल पट्टी और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और आपदा मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र का सर्वे करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि भारी बारिश के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा, धारी, भीमताल, रामगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जहां काश्तकारों के फसलों के साथ-साथ बागवानी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा किसानों के खेत और आंगन भी आपदा के चलते बह गए हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र के किसानों के करीब 80 प्रतिशत से अधिक फल पट्टी और फसल बर्बाद हो चुके हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.

बारिश के कारण किसानों के 80% फसल बर्बाद.

ऐसे में उन्होंने सीएम और आपदा मंत्री को पत्र लिखकर सर्वे कर किसानों को उचित सहायता राशि देने की मांग की है. जिससे कि किसानों की हुए नुकसान को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीएम को भी अवगत कराया है की नुकसान का आकलन कर शासन को भेजा जाए. जिससे कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

पढ़ें:दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि भीमताल विधानसभा में आपदा और बारिश से हुए नुकसान का आकलन के लिए राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी (insurance company) को भी निर्देशित किया गया है कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details