उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में रोडवेज बस पलटने से 8 लोग घायल, चालक ने ऐसे बचाई सवारियों की जान

नैनीताल के काकडी घाट में रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 3286 का ब्रेक फेल होने से पलट गई. यह बस बागेश्वर से दिल्ली जा रही थी. हादसे में चालक-परिचालक समेत 8 लोग घायल हुए हैं.

nainital bus accident
नैनीताल में रोडवेज बस पलटी

By

Published : Mar 25, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:43 PM IST

नैनीतालःदूरस्थ क्षेत्र काकडी घाट में बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. जहां रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस में सवार लोगों की जान बच पाई. हालांकि, बस के पलटने से 8 लोग जख्मी हो गए. जिसमें से दो लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.

नैनीताल में रोडवेज बस पलटी.

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस बागेश्वर से दिल्ली जा रही थी. तभी बस का ब्रेक फेल हो गया और काकड़ीघाट क्षेत्र में ही पलट गई. जिसमें 8 लोग सवार थे, जो घायल हो गए. घटना के बाद बस में सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को गरमपानी क्षेत्र के प्राथमिक समुदाय केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद बस ड्राइवर और एक अन्य को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःवनाग्नि पर नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल, CM तीरथ सिंह ने दिए निर्देश

वहीं, घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई और हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. बस चालक ओम प्रकाश ने बताया कि वो दिन में बस UK 07 PA 3286 को बागेश्वर से दिल्ली के लिए लेकर निकला. इसी दौरान काकडी घाट के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और समय रहते उन्होंने बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. अगर बस पहाड़ी से नहीं टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

घायलों के नाम-

  1. मनोज जोशी
  2. विक्रम सिंह
  3. रविंदर सिंह, निवासी- बागेश्वर.
  4. विनोद चंद्र पांडेय, निवासी- कालाढूंगी.
  5. प्रकाश चौधरी, निवासी- बिलासपुर.
  6. राम प्रसाद, निवासी- बरेली.
  7. ओम प्रकाश (वाहन चालक) निवासी- जेती, अल्मोड़ा.
  8. गिरीश सुयाल (परिचालक).
Last Updated : Mar 25, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details